2023-03-23

व्यापमं घोटाला : सीबीआई ने विशेष अदालत में 26 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

मध्यप्रदेश। व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने यहां की विशेष अदालत में 26 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। व्यापमं मामलों के लिए सीबीआई के विशेष अभियोजक सतीश दीनकर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जालसाजी, आपराधिक षड्यंत्र, भ्रष्टाचार निरोधक कानून, आईटी कानून और अन्य सम्बद्ध धाराओं में विशेष जज सुरेश सिंह की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया।

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों में 19 ऐसे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने कथित रूप से बिचौलियों और व्यापमं अधिकारियों को पैसे देकर परिवहन आरक्षक की परीक्षा पास करने का प्रयास किया था। इनमें व्यापमं के प्रमुख अधिकारी रहे पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और तीन अन्य बिचौलिए भी शामिल हैं।

सीबीआई से पहले इस मामले की जांच कर रही मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसटीएफ) ने आरोपियों के खिलाफ अक्तूबर 2014 में मामला दर्ज किया था। व्यापमं द्वारा अगस्त 2012 में आयोजित की गई परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 56,450 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.