2024-09-08

हनीमून की PICS शेयर करते ही ट्रोल हुईं सौंदर्या रजनीकांत

नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत की 11 फरवरी को अभिनेता-उद्योगपति विशागन वनंगमुदी से दूसरी शादी हुई सौंदर्या और विशागन की शादी चेन्नई के ‘द लीला पैलेस’ होटल में हुई थी।

वहीं, सौंदर्या ने शादी के बाद 11 फरवरी को अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी हनीमून की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिससे लोग बेहद नाराज नजर आ रहे हैं। हालांकि सौंदर्या और उनके पति विशागन की जोड़ी काफी जम रही है।

एक तरफ जहां पूरा देश पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों की शोक में डूबा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ ऐसे वक्त में सौंदर्या द्वारा अपनी हनीमून की तस्वीरों का शेयर करना लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया।

सोशल मीडिया पर अब इसी वजह से लोग सौंदर्या को ट्रोल करना शुरू कर चुके हैं। सौंदर्या द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर नाराजगी दिखाते हुए लोग यह कमेंट कर रहे हैं। इस तरह का पोस्ट उन्हें अभी 2 दिनों तक नहीं करना चाहिए।

उन्हें एंजॉय करने से कोई रोक नहीं रहा, लेकिन वह इस वक्त ऐसा पोस्ट न करें हाल ही में सौंदर्या ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वह दूसरी शादी करने जा रही हैं। सौंदर्या ने इससे पहले उद्योगपति अश्विन रामकुमार से 2010 में शादी की थी और उन्होंने 2016 में तलाक की अर्जी दे दी तथा अलग हो गए उनका वेद नाम का एक बेटा है।

सौंदर्या रजनीकांत और आर अश्विन का पिछले साल तलाक हो चुका है। सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने 2016 में तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी इनकी शादी को सात साल हो चुके थे और 2017 में दोनों की सहमति से तलाक हुआ कुछ समय पहले अपनी शादी के बारे में सौंदर्या ने कहा था।

धनुष और मेरे पापा की लाइफस्टाइल एक जैसी है। मेरी बहन को शादी के बाद ज्यादा मुश्किल नहीं हुई थी मुझे तीन साल बाद भी काफी दिक्कतें आ रही थीं और मैं अभी तक एडजस्ट ही कर रही थी क्योंकि अश्विन का लाइफस्टाइल एकदम अलग है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 साल के एक्टर विशागन की भी यह दूसरी शादी हैं। उन्होंने एक मैगजीन एडिटर कनिखा कुमारन से शादी रचाई थी। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला इन दिनों कनिखा प्रोड्यूसर वरुण मनियन की पत्नी हैं। विशागन एक दवा कंपनी के मालिक हैं उनके भाई एसएस पोनमुडी तमिलनाडु की फेमस पॉलिटिकल पार्टी डीएमके के बड़े नेता हैं।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.
hacklink al betturkey dizi film izle film izle yabancı dizi izle fethiye escort bayan escort - vip elit escort erotik film izle hack forum türk ifşa the prepared organik hit betcio girişbetebetsahabetmarsbahisGüvenilir Slot sitelerimadridbetcasibomcasibomjojobet girişjojobetbetgitjojobet girişcasibom güncel girişcasibomcasibom günceljojobetjojobet girişjojobet girişcratosroyalbetcratosroyalbetcasibomcasibomjojobetjojobethiltonbet canlı maçloyalbahis girişcasibomcasibom girişmarsbahisCASİBOMcasibombetriyalsophie rain leakjojobet girişJojobet Girişvaycasinovaycasinomeritkinglandorbet girişbio linkbetcioholiganbetmatbetjojobet güncel girişbio linkcasinoplusjojobetasyabahisbetcioultrabet girişjojobetcasibomjojobetcasibomjojobet güncel girişmeritking twittermeritkingjojobetjojobetsekabet twittersekabetMeritking Twittermatadorbetmatadorbet güncelsetrabet giriş