2023-09-26

सास-बहू की बेरहमी से हत्या, पति फरार

डेस्क। ऊधमसिंहनगर में किच्‍छा के टीचर्स कॉलोनी में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि सास-बहू का शव बंद कमरे से बरामद हुआ है।

सूचना पर एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। घटना के बाद से पति फरार है।

सूत्रों के मुताबिक, वार्ड नंबर 16 टीचर कॉलोनी निवासी अवतार सिंह सायं पड़ोस में रोज की तरह घर की चाबी देकर चला गया। उसका बेटा मंजीत सिंह वैष्णो देवी मां के दर्शनों के लिए गया था।

घर में पार्वती देवी (58) पत्‍‌नी अवतार सिंह उर्फ बिट्टू व उसकी बहू मनदीप कौर (28) पत्‍‌नी मंजीत सिंह अकेले थे।

उनके बाहर होने के कारण वह घर की चाबी पड़ोस में देकर चले जाते थे। अवतार जब घर की चाबी देकर गया तो किसी को शक नहीं हुआ। रात में वैष्णो देवी गए मंजीत सिंह ने अपनी पत्‍‌नी को मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया।

अंदर पार्वती और मनदीप कौर कमरे में मृत पड़े थे। सूचना पर एसएचओ मोहन चंद पांडेय पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। डबल मर्डर की सूचना पर एसपी कमलेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस फरार अवतार सिंह का पता लगाने में जुटी है।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.