100 दिनों में पूरी हुई सलमान की ‘भारत’, खुशी से झूम उठीं कैटरीना

मुंबई। सलमान खान, कैटरीना कैफ और दिशा पटानी जैसे सितरों से सजी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग पूरी हो गई है फिल्म के निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कैटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं।
बता दें कि इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग महज़ 100 दिनों में ही पूरी कर ली गई है। इस फिल्म में सलमान खान कई रूपों में नज़र आने वाले हैं, फिल्म का टीज़र 25 जनवरी को रिलीज़ किया गया था। टीज़र में सलमान कई अवतार में दिखाई दिए थे।
‘भारत’ के निर्देशक अली अब्बास ज़फर इससे पहले सलमान खान के साथ ‘टाइगर ज़िंदा है’ और ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. सलमान खान की ये फिल्म शुरुआत से ही चर्चा में रही है।