दुबई में रद्द हुआ सलमान का दबंग टूर कॉन्सर्ट, कैटरीना ने बताई वजह

डेस्क। आज दुबई में सलमान खान एंड कंपनी अपने दबंग द टूर रीलोडेड से धमाल मचाने के पूरे मूड में थी, लेकिन खराब मौसम और बारिश के चलते आज शो आयोजकों को रद्द करना पड़ा गया। इस कंसर्ट में सलमान खान संग कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, सोनाक्षी सिन्हा, प्रभुदेवा और डेजी शाह रंग जमाने वाले थे।
बता दें कि सलमान बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं जिनकी फैन फॉलोविंग दुनियाभर में मौजूद है। अपनी फिल्मों के साथ ही सलमान कॉन्सर्ट्स और इवेंट्स से भी बढ़िया कमाई कर लेते हैं। हर साल वो अपना दबंग टूर भी आयोजीत करते हैं जो न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में आयोजित किया जाता है।
इस बात की जानकारी कैटरीना कैफ ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। उन्होंने एक फोटो पोस्ट करके लिखा, “खराब मौसम के चलते आज रात का शो कैंसिल किया जाता है। इस शो पर आने में दिलचस्पी दिखनेवाली सभी लोगों को हमारी ओर से शुर्किया। हम भी इस शाम को लेकर बेहद उत्साहित थे लेकिन कुछ चीजें हमारे नियंत्रण के बाहर है।