2023-03-26

सलमान ने फिल्म भारत के सेट पर बनवाया जिम

मुंबई। सलमान खान अपने अभिनय के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी प्रसिद्ध हैं। बॉलीवुड के इस फिट अभिनेता सलमान खान ने फिल्म भारत के सेट पर दस हजार स्क्वेअर फीट का जिम बनवाया है, ताकि वह लगातार कसरत कर अपनी बॉडी को फिट रख सकें।

फिल्म भारत का सेट मुंबई स्थित फिल्मसिटी में लगा हुआ है। यहां पर फिल्म के आखिरी दौर की शूटिंग चल रही है। वहां पर सलमान खान की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए दस हजार स्क्वेअर फीट का एक पर्सनल जिम बनाया गया है, जिसमें सलमान खान की जिम से जुड़ी हुई सभी बातों और आदतों का ध्यान रखा गया है।

उन्होंने सेट के नजदीक हीं ठहरने का मन बना लिया है। इसके बाद सलमान खान ने ही निर्माताओं से एक बड़ा जिम बनाने की बात कही थी जिसमें बीइंग ह्यूमन के इक्विपमेंट रखे गए हैं। यह जिम बनाने में एक सप्ताह का समय लगा है।

फिल्म भारत के लुक के लिए सलमान खान को दिन में दो बार जिम में पसीना बहाना पड़ता है। जिसके लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म में सलमान खान पांच अलग-अलग अवतार में नजर आने वाले हैं।

इन दिनों सलमान खान ऐसे लुक की शूटिंग कर रहे हैं, जहां पर उन्हें जवान और पतला दिखाई देना है, जिसके चलते ही इतनी मेहनत मशक्कत की जा रही है।

फिल्म भारत में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, तब्बू और दिशा पाटनी की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। यह फिल्म इस वर्ष ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.