गहलोत के बुने सियासी मायाजाल में फंसे सचिन पायलट, राजनीतिक दलों से मिल रहे ऑफरों की चर्चा
सचिन पायलट को लेकर बीते कुछ दिनों से राजस्थान की राजनीतिक गलियों में अटकलों का बाजार गर्म बना हुआ है. कोई कह रहा है कि वो कांग्रेस छोड़कर अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं तो दूसरी ओर उन्हें अन्य राजनीतिक दलों से मिल रहे ऑफरों की चर्चा हो रही है.
बेनीवाल अपनी पार्टी को सूबे की तीसरी बड़ी ताकत बताते हैं. हाल ही में उन्होंने सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस दोनों को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए जून के महीने में चार बड़ी रैलियां करने का ऐलान किया था सचिन पायलट से फोन पर संपर्क में रहने की भी बात बताई थी. अपने बयान में उन्होंने कहा था कि उन्होंने एक बार फिर पायलट को कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने का सुझाव दिया है
पायलट के अगले कदम पर यूं तो सभी की निगाहें टिकी हैं सचिन पायलट, प्रशांत किशोर (PK) की चुनावी मैनेजमेंट कंपनी आईपैक के संपर्क में है सचिन पायलट का मन अब भी कांग्रेस में ही है लेकिन अगर उनकी बात न सुनी गई तो आखिर में वो एक बड़ा कदम उठा सकते हैं
राजस्थान कांग्रेस में लंबे समय से अंदरखाने चल रही खींचतान और अपनी मांगे पूरी न होने से आहत पायलट क्या वाकई ‘EXIT’ करने का मन बना चुके हैं आरएलपी (RLP) प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से सचिन पायलट को कांग्रेस छोड़ने की सलाह दी है.
https://jaihindustannews.com/ देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर की न्यूज़ , एजुकेशन, बिज़नेस, अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म, हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें J H N ऐप, विज्ञापन के लिए संपर्क करें 7792009090