SA v PAK : दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम घोषित

नई दिल्ली। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। फिलहाल यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर चल रही है। इस सीरीज के बाद दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का आगाज 1 फरवरी से होगा।
गौरतलब है कि इस टीम में दो विकेटकीपर है। क्विटन डी कॉक और हेनरिक क्लासेन मौजूद है। तो वहीं रेसी वान डेर डसेन, ब्यूरेन , रीज़ा हेंड्रिक्स, लूथो सिपाम्ला, गिहान क्लोएट और एनरिक नोरजे को भी टीम में शामिल किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम: फाफ डु प्लेसिस( कप्तान), गिहान क्लोएट, जूनियर डाला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक्स क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, विआन मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, लूथो सिपाम्ला और रेसी वान डेर डसे।
इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टी20 टीम का ऐलान हो गया है। 14 सदस्यीय टीम में वारियर्स के तेज गेंदबाज लूथो सिपाम्ला को भी जगह दी गई है। 20 वर्षीय सिपाम्ला ने हाल ही में संपन्न हुए म्जांसी सुपर लीग में 16 विकेट चटकाए थे।
राष्ट्रीय चयनकर्ता लिंडा जोंडी का लूथो के टीम में शामिल होने पर कहना है कि लूथो ने म्जांसी सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है। इस टूर्नामेंट से हमें नई प्रतिभाएं ढूंढने में बहुत मदद मिल रही है। वही अक्टूबर 2018 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 पर्दापण करने वाले विकेटकीपर- बल्लेबाज गिहान क्लोएट को भी टीम में जगह दी गई है।