RSMSSB Recruitment : कृषि विभाग में अन्वेषक पदों पर निकली भर्ती, स्नातक करें आवेदन
जॉब्स डेस्क। अगर आप कर्मचारी चयन बोर्ड विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो हम आपके लिए खुशखबरी लाये है। इस नौकरी के लिए अप्लाई करना हैै तो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कृषि विभाग में अन्वेषक पदों पदों पर भर्ती निकली है।
इस सरकारी नौकरी के लिए आपको 23 फरवरी 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां जरूर पढ़ लें उसके बाद ही अपना आवेदन करें। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते है।
शैक्षिक योग्यता- इस नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से गणित या सांख्यिकी के साथ के साथ स्नातक और कृषि अनुसंधान सांख्यिकी संस्थान आईसीएआर का जूनियर प्रमाण पत्र और हिंदी में काम करने और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान जरूरी। अंतिम वर्ष में अध्ययनरत उम्मीदवार भी परीक्षा में बैठ सकते हैं।
रिक्त पदों की संख्या- 62
रिक्त पदों का नाम- अन्वेषक
आवेदन शुल्क- इस नौकरी में आवेदन करने के लिए सामान्य व क्रीमिलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग के आवेदक को 450 रुपए और नॉन-क्रीमिलेयर श्रेणी पिछड़ा वर्ग को 350 रुपए, विशेष योग्यजन और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदक 250 रुपए जमा कराने होंगे। 2.50 लाख रुपए से कम की वार्षिक आय के आवेदकों को 250 रुपए शुल्क देने होंगे।
आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2020 तक 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आरिक्षत के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट दी जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि- 23 फरवरी 2019
चयन प्रक्रिया- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन- इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार RSMSSB विभाग की आधिकारिक ऑफिशयल वेबसाइसट: www.rsmssb.rajasthan.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।