RPSC: उपचुनाव के चलते जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा स्थगित, अब होगी 22 अक्टूबर को आयोजित

अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग मुख्यालय अजमेर द्वारा 21 अक्टूबर को आयोजित जनसंपर्क अधिकारी संवीक्षा परीक्षा उपचुनावों के चलते अब 22 अक्तूबर को होगी। इस संबंध आयोग ने दिशा-निर्देश जारी किए गए। पीआरओ के 23 पदों के लिए यह संवीक्षा परीक्षा ली जानी है।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, contact 9001094763
आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने आज बताया कि खींवसर एवं मंडावा विधानसभा उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे। लिहाजा परीक्षायें एक दिन आगे खिसकाई गईं हैं। अब उक्त परीक्षा 22 अक्टूबर को अजमेर जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।