रोड ठेकेदार के आयकर विभाग का छापा, मिले 1.70 करोड़ कैश, 70 लाख की ज्वेलरी भी बरामद
भोपाल। आयकर विभाग ने रोड कांट्रेक्टर के तीन ठिकानों पर छापा मारा। पहले दिन ही 1.70 करोड़ कैश और करीब 70 लाख रुपए कीमत की ज्वेलरी बरामद की।
सुबह छह बजे कार्रवाई शुरू होने के एक घंटे बाद ही विभाग को घर से 1 करोड़ रुपए की नकदी मिल गई। जगह-जगह छिपाकर रखे गए कैश को गिनने के लिए आयकर विभाग को कई नोट मशीन की मदद लेनी पड़ी। विभाग को जैन के पांच लॉकर की भी जानकारी मिली है।
टीम ने टीटी नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में का लॉकर खोला। वह भी नोटों से ठसाठस भरा हुआ था। ये 70 लाख रुपए थे। नोट गिनने में लग रहे समय के बाद विभाग ने शेष चार लॉकर खोलने का काम बुधवार पर टाल दिया। जैन रोड बनाने के साथ-साथ स्टोन क्रेशिंग की मशीन चलाते हैं।
विभाग की टीम ने शर्मा के एमपी नगर जोन-2 स्थित ऑफिस में भी सर्वे किया। जैन के यहां मिले दस्तावेजों में बड़े पैमाने पर कैश में लेनदेन के प्रमाण मिले हैं। कई जमीन की खरीद भी नकदी में की गई। विभाग का अनुमान है कि इसके जरिए जैन ने करीब 20 करोड़ रुपए की आय छुपाई।
सूत्रों की माने तो पहले दिन जब्त कैश के आधार पर यह आयकर विभाग की एक सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। 4 लॉकर खुलने के बाद जब्त नकदी और ज्वैलरी का अनुपात और बढ़ सकता है।
सबसे अहम बात यह है कि यह कार्रवाई केवल तीन ठिकानों पर ही की गई। अरेरा कॉलोनी स्थित आवास पर छापा मारने पहुंची विभाग की टीम बेहद आलीशान बंगले को देखकर देखकर टीम हैरत में पड़ गई।
इसके इंटीरियर पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। जैन मप्र सरकार के प्रोजेक्ट में काम करने वाले अग्रणी ठेकेदार माने जाते हैं। वे कई अहम प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं।