राइट्स लिमिटेड में जूनियर मैनेजर समेत 46 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

डेस्क। राइट्स लिमिटेड ने जूनियर मैनेजर और जूनियर असिस्टेंट के कुल 46 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, contact 9001094763
आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :
जूनियर मैनेजर (फाइनेंस), पद : 22 (अनारक्षित-04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सीए/सीएमए परीक्षा पास होना चाहिए।
वेतनमान : 40,000 से 1,40,000 रुपये।
जूनियर असिस्टेंट (फाइनेंस), पद : 24 (अनारक्षित-12)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से बीकॉम/बीबीए (फाइनेंस) या बीएमएस (फाइनेंस) डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
वेतनमान : 18,000 से 66,000 रुपये।
अधिकतम आयु (उपरोक्त दोनों पर) : न्यूनतम 21 और अधिकतम 30 वर्ष। इसकी गणना 01 सितंबर 2019 की आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
– योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क (पदों के अनुसार):
जूनियर मैनेजर :
– सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये।
– एससी/एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए 300 रुपये।
जूनियर असिस्टेंट :
– सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये।
– एससी/एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए 100 रुपये।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (www.rites.com) पर लॉगइन करें। होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर करियर सेक्शन दिया गया है। इस सेक्शन के तहत मौजूद वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें।
– अब नया वेबपेज खुलेगा। यहां वैकेंसी नंबर 49-50/19 में Recruitment of Finance professionals(Junior Manager (Finance)) on regular basis शीर्षक दिया गया है।
आवेदन का प्रिंटआउट
राइट्स लिमिटेड, राइट्स भवन, प्लॉट नंबर – 1, सेक्टर-29, गुरुग्राम– 122001, हरियाणा
खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 10 अक्टूबर 2019
फोन : 0124 – 2818178/ 2818163
ई-मेल : rectt@rites.com
वेबसाइट : www.rites.com