दोस्ती की अहमियत को समझाती फिल्म ‘हम चार’ का ट्रेलर रिलीज
मुंबई। राजश्री प्रोड्क्शंस की फिल्म दोस्ती सिनेमा की बेहतरीन क्लासिक फिल्मों में से एक थी और आज भी इस फिल्म को याद किया जाता है।
अब एक बार फिर दोस्तों की दोस्ती को बड़े पर्दे पर दिखाने जा रहा है राजश्री प्रोड्क्शंस वो भी ”हम चार” के जरिए।
”हम चार” का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है जिसमें फ्रेंड्स भी फेमिली है का मैसेज दिया गया है। इसके ट्रेलर को देखकर यह साफ हो जाता है कि यह फिल्म दोस्ती पर आधारित है जिसमें चार दोस्तों की कहानी को दिखाया जाएगा जो कॉलेज में साथ थे।
बता दें कि, राजश्री प्रोड्क्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ”दोस्ती” 1964 में आई थी जिसे सत्येन बोस ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में संजय खान, सुधीर कुमार सावंत और सुशील कुमार सोमैया के अहम किरदार थे।
इस फिल्म में दो दोस्तो की बेहतरीन कहानी को दर्शाया गया था जिसमें एक दोस्त को दिखाई नहीं देता है और किस प्रकार दूसरा दोस्त अपने दोस्त की हर कदम पर मदद करता है।
गौरतलब है कि राजश्री प्रोड्क्शन की स्थापना ताराचंद बड़जात्या ने 1947 में की थी, जिसे अब 71 वर्ष पूरे हो गए हैंl जिसके चलते इस विरासत को आगे लेकर जाते हुए सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो के रिलीज होने के तीन वर्ष बाद उन्होंने अपनी अगली फिल्म हम चार की घोषणा की थी।
यह फिल्म दोस्ती और राजश्री प्रोडक्शन की बुनियादी सोच ‘परिवार पहले’ पर आधारित होगी, जिसके चलते उन्होंने मित्रता और परिवार को अब भारतीय सिनेमा में एक नए अंदाज में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया हैl