फायरमैन एवं सुपरवाइजर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करे अप्लाई

जॉब्स डेस्क। अगर आप निगम लिमिटेड विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो हम आपके लिए खुशखबरी लाये है। इस नौकरी के लिए अप्लाई करना हैै तो तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी भर्ती 2019) 86 असिस्टेंट, तकनीकी असिस्टेंट, फायरमैन और विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है।
इस सरकारी नौकरी के लिए आपको 20 फरवरी 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां जरूर पढ़ लें उसके बाद ही अपना आवेदन करें। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते है।
शैक्षिक योग्यता- इस नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं / 12 वीं / स्नातक डिग्री / डिप्लोमा और ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।
रिक्त पदों की संख्या- 86
रिक्त पदों का नाम-
1. असिस्टेंट तकनीशियन
2. जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट
3. जूनियर असिस्टेंट तकनीशियन
4. जूनियर असिस्टेंट
5. जूनियर फायर सुपरवाइजर
6. जूनियर मोटर व्हीकल ड्राइवर
7. जूनियर फायरमैन
पोस्ट नाम- रिक्तियों की संख्या- वेतनमान-
A-II level के पद 12 12000 – 27000 / -(प्रति माह)
A-I level के पद 55 11000 – 24000 /(प्रति माह)
W-II level के पद 19 10000 – 18000 / – (प्रति माह)
रिक्त पदों की संख्या- 86
आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18-30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा आरिक्षत के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट दी जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि- 20 फरवरी 2019
सैलरी- जिन उम्मीदवारों का इन पदों के लिए चयन होगा उन्हें विभाग के नियमानुसार 18,000 – 27,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।
आवेदन फीस- इस नौकरी में इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल/OBC- ₹370 + बैंक चार्ज + GST
और SC/ST/दिव्यांग- कोई फीस नहीं है।
चयन प्रक्रिया- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), शैक्षणिक प्रदर्शन और कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक ऑफिशयल वेबसाइसट: www.ongcindia.com से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।