जूनियर और असिस्टेंट इंजीनियर के 870 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

डेस्क। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरहसल, पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट ने अनुबंध के आधर पर जूनियर व असिस्टेंट इंजीनियर के 870 रिक्त पदों पर भर्ती आयोजित की। जिन उम्मीदवारो ने किसी मान्यता विश्वविध्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त की हो, वे आवेदन कर सकते है।
पोस्ट का नाम – जूनियर व असिस्टेंट इंजीनियर
कुल पोस्ट – 870
स्थान –बैंगलोर
योग्यता- इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त होना ज़रूरी है।
आयु सीमा- इस पोस्ट के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई हैं।
आवेदन फीस – 300 – 500/-रु
चयन प्रक्रिया – लिखित परिक्षा के बाद साक्षात्कार
वेतन – 43,100 – 83,900/- रु प्रतिमाह
आवेदन करने की अंतिम तिथि–30 अप्रैल 2019
आवेदन कैसे करे – इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजो के साथ 30 अप्रैल 2019 से पहले https://www.cpwd.gov.in/ इस वेबसाइट व Public Works Department, Karnataka Government Secretariat, 3rd Floor, Vikasa Soudha, M.S.Building, Dr.Ambedkar Road,Bengaluru -560001 इस पते से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।