ISRO में निकली भर्तियां, जानें क्या है योग्यता और आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि से पहले करे आवेदन

नई दिल्ली। इसरो के द्रव नोदन प्रणाली केंद्र ने टेक्निशियन-बी और ड्राफ्टमैन-बी के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 16 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, contact 9001094763
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद आवेदन की हार्डकॉपी को डाक के माध्यम से केंद्र के पते पर भेजना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन अक्टूबर 2019 है। आवेदन की हार्डकॉपी स्वीकार होने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2019 हैं।
टेक्निशियन-बी, कुल पद : 12 (अनारक्षित : 05)
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 08 (अनारक्षित : 03)
टर्नर, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 01
ड्राफ्टमैन-बी (मेकेनिकल), पद : 03 (अनारक्षित : 01)
योग्यता (उपरोक्त पद) : मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से एसएसएलसी/एसएससी पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनटीसी/एनएसी सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त पद) : अधिकतम आयु 35 वर्ष।
हिन्दी टाइपिस्ट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी में आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स/मैनेजमेंट/कम्प्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ दसवीं/ग्रेजुएशन स्तर पर हिन्दी एक विषय के रूप में अथवा उनके परीक्षा माध्यम के रूप में होनी चाहिए।
– कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग 25 शब्द प्रतिमिनट होनी चाहिए। कम्प्यूटर पर कार्य करने की जानकारी हो।
वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम आयु 26 वर्ष।
– अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
– सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये। एससी/एसटी/महिलाओं/दिव्यांगो को कोई शुल्क देय नहीं है।
– शुल्क का भुगतान एसबीआई ई-पे फैसिलिटी के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (www.lpsc.gov.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां स्टेट्स ऑफ करंट एडवर्टाइजमेंट
भेजें आवेदन
प्रशासन अधिकारी, भर्ती अनुभाग, द्रव नोदन प्रणाली केंद्र, वलियमला पीओ. तिरुवनंतपुरम, केरल-695547
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 03 अक्टूबर 2019
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 04 अक्टूबर 2019
आवेदन की हार्डकॉपी स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 11 अक्टूबर 2019
वेबसाइट : www.lpsc.gov.in