आरबीआई जल्द जारी करेगा 12 कोनों वाला 20 रुपए का सिक्का
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 20 रुपए का सिक्का जारी करने वाला है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। आकार और देखने में यह काफी कुछ 10 रुपए के सिक्के की तरह ही होगा। इसका व्यास 27 मिलीमीटर (2.7 सेमी) होगा। इसमें 10 रुपए के सिक्के की तरह ही बाहर एक रिंग और अंदर एक डिस्क होगी।
सिक्के के अंदर वाले गोल हिस्से और बाहरी हिस्से की धातु के रंग में थोड़ा फर्क रहेगा। रिंग वाला बाहरी भाग 65% तांबा, 15% जिंक और 20% निकिल से बना होगा। अंदर डिस्क वाले भाग में 75% तांबा, 20% जिंक और 5% निकिल होगा। हालांकि, इसमें 10 रुपए के सिक्के की तरह रिंग पर निशान नहीं होंगे।
करीब 10 साल पहले यानि मार्च 2009 में आरबीआई ने 10 रुपए का सिक्का जारी किया था और अब 10 साल बाद नया सिक्का जारी किया जा रहा है। सरकार की ताजा अधिसूचना के मुताबिक, 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्कों के प्रोटोटाइप की नई शृंखला भी जारी की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए अलग-अलग सीरीज के 1, 2 , 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के जारी किए। इन सिक्कों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि दृष्टिबाधित लोग इन्हें छूकर पहचान सकेंगे। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर सिक्कों का डिजाइन तैयार करने वाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, सिक्युरिटी प्रिंटिंग और मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शुक्रिया जताया।