2023-09-30

राजस्थान: चूरू में PM मोदी बोले- विश्‍वास दिलाता हूं देश सुरक्षित हाथों में है, मैंने कहा था सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा

जयपुर। पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चूरू शहर पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में मैंने कहा था सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।

चूरू मे होने वाली इस जनसभा के जरिए पार्टी न सिर्फ चूरू, इसके नजदीक की बीकानेर, श्रीेंगंंगानगर, हनुमानगढ, झुझूनूं और सीकर के लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को भी साधने का प्रयास करेगी।

यह पूरा क्षेत्र राजनीतिक रूप से पार्टी के लिए काफी अहमियत रखता है, क्योंकि इन पांच जिलों की 40 विधानसभा सीटों में से भाजपा के पास 13, कांग्रेस के पास 22 और पांच सीटें अन्य दलों के पास है।

ऐसे मे इस बार कांग्रेस और अन्य दलों ने भाजपा के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। इस क्षेत्र में सैनिक व पूर्व सैनिक बडी संख्या में है। यहां प्रधानमंत्री इनके लिए भी कोई बडी घोषणा कर सकते है।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.