2023-03-25

राजस्थान : महिला RAS अधिकारी ने IAS पवन अरोड़ा पर लगाए आरोप, ट्रांसफर और APO के आदेश से भड़कीं, बोलीं- मंत्री धारीवाल ने दे रखा संरक्षण

झालावाड़ नगर परिषद की आयुक्त पूजा मीणा ने मंत्री शांति धारीवाल, स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार शर्मा और आईएएस पवन अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

 

नगर परिषद आयुक्त ने पहले उनके ट्रांसफर और इसके बाद अचानक शाम को एपीओ करने के आदेश के बाद मीडिया से बात की। पूजा मीणा ने बताया कि आईएएस पवन अरोड़ा की ओर से उनको करीब 7-8 साल से परेशान किया जा रहा है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है।

 

 

 

मीणा ने बताया कि जहां भी वह काम करती है। वहां उन्हें परेशान करने का प्रयास लगातार जारी है। परेशान करने के लिए अरोड़ा ने 5 महिला अधिकारियों का ग्रुप बना रखा है। वह भी साथ देती है।

 

 

 

झालावाड़ से पहले भी निवाई में एपीओ कराया, दौसा से मुझे हटाया। इसकी मैंने कलेक्टर को शिकायत की थी। टोंक में भी परेशान करने पर एसपी और चीफ सेक्रेटरी को भी शिकायत भेजी थी।

Spread the love
Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.