2023-06-04

राजस्थान में तूफान के साथ बारिश ने मचाई तबाही, कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप, तूफानी बारिश, बिजली गिरने से 12 की मौत, 96KM की स्पीड से आए अंधड़ की तबाही, 50 साल में मई की रात सबसे ठंडी

जयपुर राजस्थान में बीती रात कई जिलों में अधड़ के साथ हुई तेज बारिश से जान-माल का भारी पहुंचा है. तेज-हवा और आंधी से शुरु हुए दौर के बाद जमकर हुई बरसात ने कई जगहों पर जमकर उत्पात मचाया है.

 

राजस्थान में चक्रवर्ती तूफान का करह देखने को मिला, जिससे पूरे प्रदेश में जगह-जगह तेज आंधी और बरसात आफत बनकर आई और जमकर कहर बरपाया. राजधानी जयपुर समेत टोंक, सीकर, भरतपुर, डीडवाना, नागौर, झुंझुनू, कोटा और चित्तौड़गढ़ में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला.

 

 

 पिछले साल 24 मई को जयपुर का न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। इसी तरह जयपुर में कल देर रात से आज सुबह 8 बजे तक 32MM बारिश दर्ज हुई, जो पिछले 12 साल में मई की दूसरी सबसे ज्यादा बारिश है। जयपुर के अलावा अजमेर, चूरू में भी रात का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।

 

 

प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक दोपहर बाद मौसम बदलने के बाद अधड़ चली, जिसके साथ ही तेज बारिश का दौर शुरु हो गया. बारिश से टोंक में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई जगहों पर बिजली के खंभे गिरने से बिजली सप्लाय पूरी तरह ठप हो गई.

टोंक में बारिश के कारण मकान गिरने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई. आंधी की वजह से कई जगह विशालकाय पेड़ ध्वस्त हो गए. कई जिलों में बिजली के खंभे गिरने से बिजली सप्लाय पूरी तरह ठप हो गई

Spread the love

You may have missed

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.