प्रियंका- निक जोनास ने बेवर्ली हिल्स में खरीदा मकान, देखिये ये तस्वीरें
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल दिसंबर में हॉलीवुड गायक और अभिनेता निक जोनास के साथ भारतीय और क्रिश्चियन परंपरा से शादी की थी। यह शादी जोधपुर के एक महल में भव्य तरीके से आयोजित की गई थी। निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा के लिए अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में 15 बेडरूम वाला मेंशन खरीदा है।
उनके मकान की तस्वीरें इंटरनेट पर आई हैं, जहां पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के आलीशान बंगले की तस्वीरें लगी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार निक जोनास ने बेवर्ली हिल्स, लॉस एंजेलिस में एक शानदार घर खरीदा है। जिसकी कीमत भारतीय रूपये में 46.5 करोड है।
इस मेंशन में वह सब कुछ है जिसकी लोग शादी के बाद पत्नी और परिवार के साथ रहने की कल्पना कर सकते हैl यह मेंशन 4129 स्क्वायर फीट में बना है, जिसमें पांच बड़े बेडरूम और काफी बड़े बड़े बाथरूम है। इसके अलावा घर के कैंपस में एक खूबसूरत स्विमिंग पूल है। जहां से बेवर्ली हिल्स का नजारा साफ नजर आता है।