आज से भारत में शुरू हो गया प्रियंका चोपड़ा का ‘गुलाबी’ रोमांस’, वेब से जुड़े लोगों के लिए…

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा की दूसरी हॉलीवुड फिल्म इज़ंट इट रोमांटिक वेलंटाइन डे के एक दिन पहले अमेरिका और कनाडा में रिलीज़ कर दी गई। लेकिन प्रियंका के फिल्म में होते हुए भी भारत वालों को इससे दूर रखा गया। फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं की गई लेकिन आज इस फिल्म को रिलीज़ किया गया है, नेटफ्लिक्स के जरिये सिर्फ वेब से जुड़े लोगों के लिए।
प्रियंका चोपड़ा ने पिछले दो साल के हॉलीवुड में धाक जमा रखी है और अब वो फिर से आ गई हैं अपनी नई फिल्म इज़ट इट रोमांटिक के साथ जिसे रिलीज़ के बाद आज गुरुवार को वेब पर भी रिलीज़ कर दिया गया। हॉलीवुड की इस फिल्म के निर्माता ने फैसला किया है कि प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस फिल्म को भारत ने रिलीज़ नहीं किया जाएगा।
इज़ट इट रोमांटिक, 13 फरवरी को रिलीज़ हो गई लेकिन भारत में नहीं। फिल्म को यू के और अमेरिका में रिलीज़ किया गया। प्रियंका काम अमेरिका में करती हैं और उनका ससुराल कनाडा (निक जोनास का घर ) में है। प्रियंका की ये फिल्म आज 28 फरवरी से नेटफ्लिक्स के जरिये दिखाई जा रही है।
नेटफ्लिक्स ने इसे अमेरिका और कनाडा को छोड़ कर दुनिया के बाकी भागों में रिलीज़ करने के फैसला किया है, जिसमें स्पेन, फ़्रांस और इटली भी शामिल हैं। इस फिल्म में उनके साथ रेबेल विल्सन, लीमा हेमस्वर्थ और एडम डेविन ने काम किया है।