राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। चक्रव्यूह’ की संरचना से प्रेरणा लेते हुए बनाए गए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें चार वृत्ताकार परिसर होंगे और एक ऊंचा स्मृति स्तंभ भी होगा, जिसके नीचे अखंड ज्योति जलती रहेगी। चारों वृत्तों के नाम अमर चक्र, वीरता चक्र, त्याग चक्र व रक्षक चक्र होंगे।
एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पीएस राजेश्र्वर ने यहां बताया, ‘प्रधानमंत्री सोमवार को स्मारक को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।’ इंडिया गेट के पास 40 एकड़ में बने इस युद्ध स्मारक की लागत 176 करोड़ रुपये आई है और यह रिकार्ड एक साल में बनकर पूरा हुआ है। इसकी 16 दीवारों पर 25,942 योद्धाओं का जिक्र किया गया है। ग्रेनाइट पत्थरों पर योद्धाओं के नाम, रैंक व रेजिमेंट का उल्लेख किया गया है।
लेफ्टिनेंट जनरल राजेश्र्वर ने बताया कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद में इंडिया गेट के नीचे 1972 में प्रज्वलित की गई अमर जवान ज्योति भी जलती रहेगी।