PM मोदी ने लॉन्च की प्रधानमंत्री किसान योजना, छोटे किसानों के खाते में 2,000 रुपये…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी महात्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना को लॉन्च कर दिया है। इसकी लॉन्चिंग के साथ ही देश के एक करोड़ से अधिक छोटे किसानों के खाते में योजना की पहली किश्त के रुप में 2,000 रुपये भी पहुंच गए हैं।
छोटे किसानों के खाते में 2000 रुपये पहुंचाते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत पहली किश्त 1.01 करोड़ किसानों के खाते में पहुंचा दी गई है और जो इसमें छूट गए हैं उन्हें जल्द ही पहली किश्त पहुंचाई जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) की घोषणा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 1 फरवरी को पेश किए गए अंतरिम बजट में की गई थी। हालांकि, यह योजना 1 दिसंबर, 2018 से प्रभावी होगी और 12 करोड़ से अधिक किसानों को लाभान्वित करेगी।
इस योजना के अंतर्गत, छोटे और सीमांत किसानों को 6,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे। ये ऐसे किसानों को दिए जाएंगे जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि का स्वामित्व होगा।
यह राशि 2,000 रुपये की तीन किश्तों में दी जाएगी और यह डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाई जाएगी।
पीएम किसान पूरी तरह से केंद्र सरकार की ओर से वित्त पोषित योजना है। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कृषि मंत्रालय के मुताबिक इस योजना में 75,000 करोड़ रुपये का सालाना खर्च आएगा।
राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों (केंद्र शासित प्रदेशों) में मौजूदा भूमि-स्वामित्व प्रणाली का उपयोग लाभार्थियों की पहचान के लिए किया जाएगा। 1 फरवरी 2019 तक जिनके भी नाम भूमि रिकॉर्ड में होंगे उन्हें इस योजना का लाभ लेने के पात्र माना जाएगा।