बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री मोदी ने सराहा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सीमित संसाधनों और आर्थिक विषमताओं के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
मन की बात कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की अंडर-21 महिला कबड्डी टीम की कप्तान सोनाली हेलवी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया। उनके भाई और उनकी माँ ने सोनाली के हुनर को बढ़ावा दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के मुक्केबाजी स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले युवा खिलाड़ी आकाश गोरखा का जिक्र करते हुए कहा कि, मैं पढ़ रहा था कि आकाश के पिता रमेश जो पुणे में एक कॉम्प्लेक्स में बतौर चौकीदार काम करते हैं, वे अपने परिवार के साथ एक पार्किंग शेड में रहते हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सबसे कम उम्र के स्वर्ण पदक विजेता आसनसोल के 10 साल के अभिनव शॉ, भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीतने वाली कर्नाटक के एक किसान की बेटी अक्षता बासवानी कमती का भी जिक्र करते हुए इन युवा प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।