राष्ट्रपति ट्रम्प और मेलेनिया ने इराक में जवानों के साथ मनाया क्रिसमस
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अचानक इराक का दौरा किया और अमेरिकी बेस का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा है कि इराक में अमेरिकी सैनिक इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रशंसको को कुचल देने को तैयार हैं।
उन्होंने सीरिया और अफग़ानिस्तान से अपनी सेनाओं की वापसी की घोषणा को भी उचित ठहराया। इस वजह से अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने इस्तीफा दे दिया था।
ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रम्प अमेरिकी जवानों के साथ क्रिसमस मना कर स्वदेश लौट आए। राष्ट्रपति ने युद्ध क्षेत्र में अपने जवानों से मिलने के लिए बात की थी, जो पूरी हो गई।
हालांकि ट्रम्प और प्रथम महिला मलेनिया के इराक दौरे की खबर गोपनीय रखी गई थी। इस दौरे की ख़ास बात यह रही कि ट्रम्प ने बगदाद के पश्चिम स्थित अपने ‘अल असद’ एयर बेस को देखने के साथ जवानों के साथ कई सेल्फ़ी लेकर उनका हौसला बढ़ाया।
रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति की इराक़ यात्रा को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। ट्रम्प ने पहले इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी से मिलने का कार्यक्रम बनाया था। लेकिन बाद में कार्यक्रम बदल दिया।