राष्ट्रपति मदुरो ने वेनेजुएला में दोबारा चुनाव कराने की मांग ठुकराई

नई दिल्ली। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने राष्ट्रपति पद के लिए फिर से चुनाव कराए जाने की मांग ठुकरा दी है। उन्होंने कहा कि पिछले साल मई में हुए राष्ट्रपति के चुनाव वैध थे।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वह प्रतिपक्ष के नेता जुआन गुइडो से वार्ता करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यूरोपीय देश अथवा अमेरिका फिर से चुनाव कराए जाने की मांग पर अड़े रहते हैं, तो उन्हें सन 2025 तक इंतजार करना पड़ेगा।
वह संसदीय चुनाव समय से पूर्व कराए जाने पर विचार कर सकते हैं। इधर वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुइडो को आश्वस्त किया है कि वेनेजुएला में शांति और स्थायित्व के लिए वे लगातार सम्पर्क में रहेंगे। मंगलवार को वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने गुइडो के विदेश जाने पर रोक लगा दी थी और उनके बैंक अकाउंट फ्रीज करने के आदेश दिए थे।
इन आंदोलनकारियों ने मांग की कि निकोलस मदुरो ने राष्ट्रपति चुनाव में भारी धांधली की थी। गुइडो राष्ट्रीय असेंबली के अध्यक्ष हैं। वेनेजुएला के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय असेंबली का अध्यक्ष उसी स्थिति में अस्थाई तौर पर राष्ट्रपति का पद भार संभाल सकते हैं, बशर्ते राष्ट्रपति अवैध घोषित हो।