निशुल्क दवा योजना को रिव्यू करने की तैयारी : गहलोत सरकार
जयपुर। गहलोत सरकार ने निशुल्क दवा और जांच योजना को रिव्यू करने की तैयारी कर ली है। पिछली सरकार के समय इस योजना के आकार को घटाया था और इसकी जगह भामाशाह योजना को प्रभावी बनाया गया था।
गहलोत सरकार पूरी योजनागर्त कार्यों को रिव्यू करके इसको नए सिरे से लोगों के लिए लागू करने की तैयारी में है। इस कारण इस योजना को शुरू करने वाले समित शर्मा को फिर इसी योजना का चार्ज सौंपा गया है। तब शर्मा ने बड़ी सफलता के साथ इस योजना को लागू किया था।
सरकार की मंशा से साफ हो चुका है कि वह भामशाह योजना की बजाए पूर्व कांग्रेस शासनकाल में शुरू निशुल्क दवा योजना और जांच योजना को नए सिरे से आगे बढ़ाएंगे। पूर्व कांग्र्रेस सरकार की इस योजना का सबसे बड़ा लाभ गरीबों को मिला था। इस योजना के कारण प्रदेश के करोड़ों गरीब और मध्यमवर्गीयों परिवारों का दवाओं पर खर्च होने वाली बड़ी राशि की बचत हुई थी।
हालांकि गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा सरकार ने इस योजना में दवाओं का जहर बताकर इसको योजना को विफल करने की भरपूर कोशिश की लेकिन सत्ता मेंं आने के बाद इस योजना को चालू रखना मजबूरी बना। निशुल्क दवा योजना का सबसे बड़ा लाभ आम मध्यमवर्गीय परिवारों को मिला था और दवामाफियों के शिंकजे से राहत मिली थी।
इस योजना के लागू होने से पहले सामन्य दवाओं दर और योजना को लागू करने के बाद उनकी दर में बेहद कमी आना बता रहा था कि दवाओं के नाम पर आम जनता की जेब किस तरह से काटी जा रही थी। इस योजना से सरकार पर करोड़ों रुपए का अतिरिक्त भार पड़ा लेकिन इसकी सफलता ने सरकार के उत्साह को और बढ़ा दिया था।