8 लाख की लूट में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जोधपुर। 24 दिसंबर को बासनी क्षेत्र में मोटरसाईकल पर जा रहे अमेजोन कंपनी के कैशियर से आठ लाख 18 हजार रुपये की राशि से भरा बैग लूट की वारदात में पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह लाख 34 हजार 500 रुपये की राशि उनके ठिकाने से बरामद की।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि 24 दिसंबर को अमेजोन कंपनी के केशियर हेमन्त पुरी के साथ हुई लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर वारदात को खोलने के निर्देश दिये।
पुलिस ने वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाने के साथ पिछले एक वर्ष में अमेजोन कंपनी की नौकरी छोडऩे वाले तीस व्यक्तियों की सूची हासिल कर उनके बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान मौके से लूट की वारदात को अंजाम देकर भागने वाली सफेद डिजायर कार के रूट और गवाहों के बयानों व तकनीकी सहयोग से साक्ष्य जुटाकर मुखबिरों का जाल फैलाया।
पुलिस को पता लगा कि वे गुजरात भाग गये है जिस पर उप निरीक्षक जगदीश के साथ हैडकांस्टेबल ईश्वरसिंह, कांस्टेबल नरसिंगराम, कांस्टेबल स्वरूपाराम, मनीष कुमार की टीम को मांडवी गुजरात भेजा गया। जहां पर दोनों आरोपितों को पकड़ कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस उनको गिरफ्तार कर सोमवार देर रात जोधपुर पहुंची। पुलिस ने उनके कब्जे से छह लाख 34 हजार 500 रुपये की राशि बरामद की।