100 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाले बिल्डर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। अपार्टमेंट में फ्लैट का वादा कर 100 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाले बिल्डर को सीसीबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कई साल से फ्लैट के नाम पर लोगों से पैसा जमा करने वाले एक फर्म के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश प्रभु को गिरफ्तार किया है।
उसने बैंगलोर, मैंगलोर, चेन्नई, कनकपुरा में कई कॉफी आउटलेट्स और करोड़ों की जमीन खरीदी है।
क्रिस्टोफर रीगल की शिकायत पर हुई जांच में उसका फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। सीसीबी डीसीपी गिरीश की अगुवाई वाली टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।