जहरीली शराब पीने से 45 लोगों की मौत, कई बीमार
नई दिल्ली। असम के गोलाघाट जिले में एक चाय बागान में जहरीली शराब पीने से 45 लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य लोगों के बीमार होने की भी सूचना है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
उल्लेखनीय है कि शालमरा चाय बागान में काफी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने शराब का सेवन किया था| घटना जोरहाट और गोलाघाट जिले में हुई है। इससे पहले गोलाघाट के सालमोरा टी एस्टेट में गुरुवार रात कुछ लोगों के शराब पीने से मरने की सूचना मिली थी।
असम के आबकारी मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने जांच के आदेश दिए हैं। शुक्लाबैद्य ने कहा, ‘सरकार ने दो आबकारी अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार पाते हुए निलंबित कर दिया है। हमने अतिरिक्त आयुक्त संजीव मेढी की अगुआई में आबकारी विभाग की चार सदस्यीय समिति को इसकी जांच करने का निर्देश दिया है।
टीम को तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर घटना के लिए जिम्मेदार लेागों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।