2023-09-30

PM मोदी दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली ‘वंदे भारत’ को आज दिखाएंगे हरी झंडी, मीडियाकर्मी भी ट्रेन में करेंगे सफर

नई दिल्ली। देश में विकसित देश की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर वाराणसी तक की उद्घाटन यात्रा के लिए रवाना करेंगे। जबकि रेलमंत्री पीयूष गोयल के अलावा रेलवे बोर्ड के सदस्य व अधिकारी तथा मीडियाकर्मी ट्रेन में सफर करेंगे।

उद्घाटन यात्रा में आम यात्री शामिल नहीं किए गए हैं। यात्रियों के लिए वंदे भारत का नियमित संचालन 17 फरवरी से प्रारंभ होगा। नियमित संचालन का समय भी उद्घाटन यात्रा के समय से अलग होगा। जहां नियमित संचालन में नई दिल्ली से ट्रेन का प्रस्थान समय सुबह छह बजे है और ये अपराह्न दो बजे वाराणसी पहुंचाएगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे 2018 में तैयार होने के कारण शुरू में ट्रेन-18 नाम दिया गया था, परीक्षण संचालनों में 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ने में कामयाब रही है, लेकिन नई दिल्ली-वाराणसी ट्रैक की स्थिति को देखते हुए नियमित संचालन में इसे बीच-बीच में अधिकतम 160 किलोमीटर पर चलाया जाएगा। जबकि कानपुर और इलाहाबाद में दो-दो मिनट के स्टॉपेज को शामिल करने पर इसकी औसत गति 100 किलोमीटर के करीब की होगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 एसी डिब्बे हैं। इनमें दो एक्जीक्यूटिव क्लास के जबकि 14 चेयरकार के हैं। डिब्बों की लंबाई अधिक होने के कारण वंदे भारत में कुल 1128 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है, इतने ही डिब्बों वाली शताब्दी ट्रेन के मुकाबले अधिक है।

वंदे भारत में अधिक सीटों का इंतजाम समस्त इलेक्ट्रिक उपकरणों को डिब्बों के नीचे स्थानांतरित किए जाने से संभव हुआ है। इसमें इंजन शामिल है, जो इस कारण बिलकुल मेट्रो जैसा दिखता है। वंदे भारत के दरवाजे भी मेट्रो की तरह ऑटोमैटिक ढंग से खुलते बंद होते हैं।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.