PM मोदी पहली बार पहुंचे अंडमान निकोबार, कई योजनाओं का किया ऐलान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज निकोबार पहुंच गए हैं। उन्होंने 2004 की सुनामी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित किया। उन्होंने कोपरा के एमएसपी में 2 हजार रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया। मिलिंग कोपरा का एमएसपी 7511 से 9525 रुपया हो गया।
पीएम ने कहा कि कार-निकोबार में कैंबल बे में करीब 50 करोड़ रुपए की लागत से कैंबल बे जेट्टी का विस्तार करीब डेढ़ सौ किलोमीटर तक किए जाने का निर्णय लिया गया है। मूस जेट्टी की गहराई बढ़ाने के लिए भी योजना बनाई गई है, ताकि यहां बड़े जहाज़ों को रुकने में मुश्किल ना हो।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके पास प्रकृति का अद्भुत खज़ाना तो है ही, आपकी संस्कृति, परंपरा, कला और कौशल भी बेहतरीन है। भारत की सांस्कृतिक संपन्नता हिंद महासागर जितनी ही विराट है। सुरक्षा के साथ-साथ कार-निकोबार में विकास की पंचधारा बहे, बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई, जन-जन की सुनवाई, ये सभी सुविधाएं मिलें, इसके लिए भी काम किया जा रहा है।
सस्ता राशन हो, स्वच्छ पानी हो, गैस कनेक्शन हो, केरोसिन हो, हर सुविधा को आसान करने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र सरकार हमारे मछुआरों को सशक्त करने में जुटी है। हाल में ही देश में मछलीपालन को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए 7 हज़ार करोड़ रुपए के एक विशेष फंड का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह का नाम बदलकर शहीद और स्वराज द्वीप करने का सुझाव दिया था। इस दिन की याद में पीएम मोदी वहां 150 फुट ऊंचा झंडा भी फहराएंगे। नेताजी की याद में पीएम मोदी एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे।