2023-03-25

Pippali : नपुंसकता और शीघ्रपतन के इलाज में कारगर है पीपली, रोजाना करें सेवन देखें चमत्कार

लंबी मिर्च जिसे पिप्पली के रूप में भी जाना जाता है एक सुगंधित पौधा है जिसकी जड़ों और फूल को मुख्यत औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इस पौधे के कई चिकित्सीय गुण आयुर्वेद में बताए गए हैं.  पिप्पली की चार प्रजातियां होती हैं लेकिन छोटी और बड़ी दो प्रकार की पिप्पलियां काम की होती हैं.

 

 

 

ब्रोंकाइटिस, अस्थमा, खांसी, गले की खराश तथा फेंफड़ों की कई समस्याओं के इलाज में कारगर है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट सांस संबंधित कई समस्याओं को खत्म करने का काम करती हैं

 

 

 

 

पीपली को गाय के घी में तलें और फिर उसे चीन, शहद या गाध के दूध में पीसकर पीएं. भोजन से 10 मिनट पहले या बाद में इसका सेवन नपुंसकता और शीघ्रपतन के इलाज में कारगर है.

 

 

 

पिप्पली की लता जमीन पर या किसी सपोर्ट के माध्यम से फैलती हैं. यह सुगंधित होती हैं. इसका स्वाद तीखा होता है. पिप्पली के पौधे में फूल बारिश के मौसम में खिलते हैं, और फल ठंड के मौसम में होते हैं. फलों को ही पिप्पली पीपली कहते हैं. इसकी जड़ को पीपला जड़ के नाम से बेचा जाता है. जड़ जितना वजनदार व मोटा होता है, उतना ही अधिक गुणकारी माना जाता है.

Spread the love
Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.