2023-03-29

पटना: गोपालगंज में 4 मासूम सहित 6 जिंदा जले, 8 लोग झुलसे

गोपालगंज। गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना के बखरी गांव में गुरुवार की देर रात अचानक घर मे आग लग जाने से एक ही परिवार के आठ लोग जल गए। इनमें से दंपति सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

उधर, इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में एक और बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई। दो लोगों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम अनिमेष कुमार पराशर देर रात सदर अस्पताल पहुंच गए तथा स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

जानकारी के मुताबिक आग पहले एक झोपड़ीनुमा घर में लगी थी और फिर देखते ही देखते कई अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मृतकों में बकरीदन साह, हुस्नतारा खातून, सफ्रिना खातून और हसमुद्दीन मियां शामिल हैं। गंभीर रूप से झुलसे लोगों में दो बच्चे शामिल हैं।

मृतकों के परिजन अनवर अंसारी ने बताया कि घर के सभी सदस्य सो रहे थे कि तभी अचानक बचाओ- बचाओ की आवाज आने लगी। वे कुछ समझ पाते तब तक उनके घर से आग की लपटें निकलने लगीं।

डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है। आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट या फिर कुछ और भी हो सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.