पाकिस्तान में ही है मसूद अजहर’, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कबूला
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा सीआरपीएफ काफिले पर किए गए हमले और उसके बाद भारतीय वायुसेना की तरफ से पीओके में जैश के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है पाकिस्तान इस सबके गुनहगार आतंकी सरगना मसूद अजहर को लेकर अभी तक चुप्पी साधे हुए था।
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि युद्ध की किसी भी स्थिति को कम करने संबंधी कदम उठाने को लेकर हमारे दरवाजे खुले हैं अगर उनके (भारत) पास अच्छे और पुख्ता सबूत है तो बैठिए, बात कीजिए।
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी आगे नहीं बढ़ना चाहता है भारत ने जब पाकिस्तान पर हमला किया था, तो चीजें बढ़ गई थीं।