अफगानिस्तान सीमा पर 70 अरब की बाड़ लगा रहा पाकिस्तान
वर्ल्ड डेस्क। पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर एक लंबी बाड़ लगा रहा है। पाक आर्मी ने कहा है कि अफगान सीमा के एक महत्वपूर्ण हिस्से पर बाड़ लगाने का काम लगभग पूरा हो गया है और बाकी का काम अगले साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। अफगान सीमा पर 2600 किलोमीटर लंबी बाड़ लगाने की कीमत 70 अरब बताई जा रही है।
गफूर ने कहा कि कुल 900 किलोमीटर में बाड़ लगाने का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि बाड़ लगाने के अलावा, परियोजना में सीमा पार से अवैध आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने के लिए गैजेट्स और निगरानी उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। गफूर ने कहा, ‘बाड़ से सीमा पार आतंकियों की आवाजाही की जांच करने में मदद मिली है और परियोजना पूरी होने के बाद इससे और सहायता मिलने की संभावनाएं हैं।’
मीडिया प्रतिनिधियों ने सैन्य अभियानों के बाद पहली बार गुलाम खान, मीरनशाह और उत्तरी वजीरिस्तान के अन्य हिस्सों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि बाड़ ने सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ को रोकने में मदद की है और परियोजना पूरी होने के बाद स्थिति में और सुधार होगा।