पाकिस्तान : मुठभेड़ के दौरान 2 महिलाओं समेत 4 आतंकी ढेर
पाकिस्तान। आतंकवाद रोधी अधिकारियों ने पंजाब प्रांत में चार आतंकियों को मार गिराया। खुफिया सूचना के आधार पर अंजाम दिए गए ऑपरेशन में मारे गए लोगों में दो महिलाएं और एक स्थानीय आईएसआईएस कमांडर शामिल है।
सीटीडी के प्रवक्ता ने बताया कि हमारी टीम ने आतंकियों को लेकर जा रही एक कार और एक मोटरसाइकिल को साहिवाल टोल प्लाजा के पास रोका। टीम की जवाबी कार्रवाई में दो महिलाओं और एक स्थानीय आईएसआईएस कमांडर समेत चार लोग मारे गए तथा एक बच्चा घायल हो गया।
वहीं दूसरी ओर सीटीडी ने सलेमी को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि टीम ने संयुक्त खुफिया सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया जिसमें आईएसआईएस से संबंधित चार आतंकी मारे गए। उनके कब्जे से हथियार और विस्फोटक सामान भी बरामद हुआ है। सीटीडी मुठभेड़ स्थल से फरार अन्य आतंकियों की तलाश कर रही है।