Oscars Party: बोल्ड ड्रेस में रेड कार्पेट पर उतरीं केंडल जेनर, देखिए तस्वीरें
नई दिल्ली। इंटरनेट पर हमेशा अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस पर कहर ढाने वाली मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर ऑस्कर्स पार्टी के वैनिटी फेयर में अपने लुक को लेकर सुर्खियों में हैं।
केंडल इस दौरान में रेड कार्पेट पर उतरीं और पूरी तरह बोल्ड अंदाज में नजर आईं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान केंडल ने ब्लैक बोल्ड ड्रेस में कहर ढा रही हैं।
केंडल जेनर नहज 23 साल की हैं लेकिन हॉटनेस और बोल्डनेस के मामले में हर किसी को मात देती हैं ऐसा पहली बार नहीं है जब केंडल ऐसी बोल्ड ड्रेस में नज़र आई हैं।
उन्होंने कांस में सभी को अपने ट्रांपेरेंट ब्रालेस लुक से हैरान कर दिया था. केंडल के फैंस उन्हें ऐसे अंदाज में देखना काफी पसंद करते हैं। पार्टीज और फैशन फेस्टिवल्स से सभी को केंडल की लुक का काफी इंतजार रहता है।