बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन ‘ठाकरे’ ने मचाया धमाल, कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़

नई दिल्ली। बाला साहेब की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘ठाकरे’ ने रेलग के पहले ही दिन धमाल मचाये हुई है। जी हां, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
तरण आदर्श के अनुसार ‘ठाकरे’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 6 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन यानि शनिवार को 10 करोड़ की कमाई की। कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिनों में 16 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
बता दें कि एक दौर में महाराष्ट्र की राजनीति को गहरे तक प्रभावित करने वाले बाला साहब ठाकरे कार्टूनिस्ट भी थे। उन्होंने समाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में शिवसेना का गठन किया।
बाला साहब ठाकरे के बारे में कहा जाता है कि कभी किसी पद पर रहे बिना ही उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को लंबे समय तक आकार दिया। वर्ष 2012 में बाला साहब ठाकरे का निधन हो गया था। ठाकरे पर बन रही इस बायोपिक को अभिजीत पानसे निर्देशित कर रहे हैं, जबकि फिल्म शिवसेना के ही नेता संजय राउत ने लिखी है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में बाल ठाकरे की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म शिव सेना के संस्थापक रहे बाल ठाकरे की बायोपिक है। बाल ठाकरे के अंदाज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी छा गए हैं। उनका गेटअप शानदार है, वो बिल्कुल बाला साहब ठाकरे ही लग रहे हैं साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डायलॉग्स बोलने का तरीका और एक्टिंग भी लाजवाब है।