Odisha Train Accident : कैसे हुआ बालासोर रेल हादसा, पता चल गया रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई वजह
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बालासोर ट्रिपल ट्रेन टक्कर स्थल पर बहाली के काम की समीक्षा की कहा कि दुर्घटना के मूल कारण की पहचान कर ली गई है आज तक ट्रेक पर ट्रेन परिचालन बहाल हो जाएगी.
सुबह तक बहाली का काम खत्म करने का लक्ष्य है. उन्होंने आगे कहा ‘इस दुर्घटना के मूल कारण की पहचान कर ली गई है. पीएम मोदी ने कल घटनास्थल का निरीक्षण किया था.
हम आज ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे. सभी शव निकाल लिए गए हैं. हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म करना है ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ना शुरू हो सकें.
शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेन की आपस में टक्कर हो गई थी 288 यात्रियों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह हादसा इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते हुआ है.