एनएचएम में डेंटल सर्जन के 42 पदों पर निकली भर्तियां, 5 अक्टूबर पहले करें आवेदन

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), मध्य प्रदेश ने दंत शल्य चिकित्सक के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 42 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, contact 9001094763
इन पदों को संविदा के आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर 2019 है।
दंत शल्य चिकित्सा, पद : 42 (अनारक्षित : 12)
योग्यता : भारतीय डेंटल काउंसिलिंग द्वारा मान्यता बीडीएस डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ मध्य प्रदेश राज्य डेंटल काउंसिल से वैध पंजीयन हो।
वेतन : 30,000 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष।
– आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी।
– अधिकतम आयु में छूट मध्य प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (www.mponline.gov.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज पर लेटेस्ट रिलीज ऑप्शन दिखाई देगा।
– इस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर एक बॉक्स नजर आएगा। इस बॉक्स में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) सेक्शन में जाएं।
– यहां पर Apply for the post Paramedical Cadre Recruitment i.e. STLS, Lab Technician, STS, Dental Surgeon, Feeding Demonstrator & Ayush Medical Officer(Ayurvedic, Unani & Homeopathic) Under Under National Health Mission, MP शीर्षक दिखाई देगा।
– शीर्षक के आगे दिए क्लिक हियर टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक और नया वेबपेज खुलेगा।
– यहां सेक्शन Notification of Technical / Paramedical cadre Recruitment-TP001 के नीचे दिए विज्ञापन For Dental Surgeon क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 05 अक्टूबर 2019
वेबसाइट : www.mponline.gov.in
इन दस्तावेजों को अपलोड करें
– हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंक सूची
– हायर सेकेंडरी परीक्षा की अंक सूची
– बैचलर/ मास्टर डिग्री की अंक सूची
– बीडीएस सर्टिफिकेट परीक्षा की अंक सूची
– जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
– मध्य प्रदेश डेंटल काउंसिल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट