न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च हमला: हमलावर Facebook पर 17 मिनट तक दिखाता रहा दहशत का मंज़र, वीडियो को सोशल मीडिया से…
डेस्क। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में गोलबारी हुई इस घटना में अब तक कम से कम 27 की मौत हो गई है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस घटना को 17 मिनट तक फेसबुक पर लाइव दिखाया गया और ये काम खुद हमलावर ने किया।
इस वीडियो को फेसबुक पर लाइव दिखाते हुए हमलावर ने अपना नाम ब्रैंटन टैरेंट बताया 28 साल के इस हमलावर ने बताया कि उसका जन्म ऑस्ट्रिया में हुआ है। फिलहाल पुलिस इस वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने की कोशिश कर रही है।
इस घटना की लाइवस्ट्रिमिंग हमलावर ने उस वक्त शुरू किया, जब वो अल नूर मस्जिद में के बाहर गाड़ी पार्क कर रहा था।17 मिनट के इस वीडियो में देखा गया कि ढेर सारे हथियार और विस्फोटक लेकर वो गाड़ी में आगे की सीट पर बैठा था, उसके पास पेट्रोल के कंटेनर भी थे।
गाड़ी से उतरते ही उसने सबसे पहले मस्जिद की गेट पर फायरिंग की इसके बाद तो वो ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था लोग भागने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन हमलावर लगातार गोलियां बरसा रहा था बार-बार वो अपनी बन्दूक में गोलियां लोड कर रहा था।