न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च: 2 मस्जिदों में अंधाधुंध फायरिंग में 49 लोगों की हुई मौत
डेस्क। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की 2 मस्जिदों में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले हमलावरों में मुख्य हमलावर की शिनाख्त हो गई है। हमलावर की पहचान 28 वर्षीय ब्रेंटन टैरंट के रूप में हुई है।
इस हमले में अब तक कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 48 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर ने फेसबुक पर लाइवस्ट्रीमिंग शुरू की थी. वीडियो की शुरुआत में ब्रेंटन ‘चलो पार्टी शुरू करते हैं। कहता सुनाई दे रहा है. टैरंट ने गुरुवार रात को ही फेसबुक पर पोस्ट पर शेयर करते हुए लिखा था कि वह ‘आक्रमणकारियों’ पर हमला करेगा और उसे फेसबुक पर लाइव दिखाएगा।
इस घटना की लाइवस्ट्रिमिंग हमलावर ने उस वक्त शुरू किया, जब वो अल नूर मस्जिद में के बाहर गाड़ी पार्क कर रहा था। 17 मिनट के इस वीडियो में देखा गया कि ढेर सारे हथियार और विस्फोटक लेकर वो गाड़ी में आगे की सीट पर बैठा था।
उसके पास पेट्रोल के कंटेनर भी थे गाड़ी से उतरते ही उसने सबसे पहले मस्जिद की गेट पर फायरिंग की इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा।