2023-09-21

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर बनने वाली फिल्म को लेकर विवाद गहराया

मुंबई। नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लेकर बनने वाली एक फिल्म के प्रस्ताव को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पिछले साल विद्या बालन को लेकर बेगम जान फिल्म बनाने वाले बंगाली फिल्मकार श्रीजित मुखर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर गुमनामी नाम से फिल्म बनाने का फैसला किया है, जिसे लेकर विवाद है।

नेताजी के परिवार के सदस्यों ने इस फिल्म पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि नेता जी को गुमनाम बताने वाली फिल्म का निर्माण किसी अपराधी कर्म से कम नहीं है।

श्रीजित मुखर्जी की फिल्म उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में एक साधु की जिंदगी पर है, जो गुमनामी बाबा के नाम से जाने जाते थे। 70 और 80 के दशक के इस बाबा को लेकर ये भी कहा जाता है कि ये कोई और नहीं, नेता जी सुभाष चंद्र बोस थे, जो काफी समय तक इस इलाके में वेश बदलकर रहते थे।

नेताजी के बारे में माना जाता है कि एक हवाई दुर्घटना में उनका निधन हुआ था, लेकिन इस पर अक्सर विवाद खड़ा हो जाता है। अपनी फिल्म पर नेता जी के परिवार के सदस्यों की आपत्ति को दरकिनार करते हुए निर्देशक श्रीजित मुखर्जी का कहना है कि वे किसी धमकी से नहीं घबराते और अपनी फिल्म पर काम जारी रखेंगे। नेताजी के परिवार से रिश्ता रखने वाले चंद्र कुमार बोस ने चेतावनी दी है कि अगर ये फिल्म बंद नहीं हुई, तो उनको (श्रीजित मुखर्जी) को जेल भेज दिया जाएगा।

इस चेतावनी को खोखली धमकी मानते हुए श्रीजित मुखर्जी का कहना था कि वे जेल में भी अपनी फिल्म पर काम जारी रखेंगे। सोशल मीडिया पर श्रीजित मुखर्जी ने ये भी कहा है कि अपनी फिल्म को लेकर उनको भारत से बाहर निकालने की धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन उन्होंने दोहराया कि वे इन धमकियों से बेपरवाह होकर अपनी फिल्म पर काम जारी रखेंगे।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.