नमस्ते लंदन से लेकर सिंह इज किंग, वेलकम और दे दनादन के बाद फिर से बनेगी अक्षय-कैटरीना की जोड़ी
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म नमस्ते लंदन से लेकर सिंह इज किंग, वेलकम और दे दनादन तक कई फिल्मों में साथ नजर आई अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर साथ काम करने जा रही है।
कैटरीना इस वक्त सलमान खान की ईद पर रिलीज होने जा रही फिल्म भारत में काम कर रही हैं और अक्षय कुमार इस वक्त रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में काम कर रहे हैं, जो पुलिस ड्रामा है।
जानकारी के अनुसार, तमिल की एक सुपर हिट फिल्म के रीमेक में ये दोनों साथ काम कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, इस रीमेक का निर्माण अक्षय कुमार की कंपनी करने वाली है और कैटरीना कैफ को हीरोइन के लिए अप्रोच किया गया है। कैटरीना की टीम की ओर से इस बात की पुष्टि हो गई है कि उनको ऑफर मिला है, जिस पर विचार किया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म में अक्षय की जोड़ीदार के तौर पर करीना कपूर, दीपिका पादुकोण के साथ कैटरीना कैफ के नाम पर विचार हो रहा है।