सोमवार, 25 फरवरी: जानिए आज के सोने-चांदी के भाव
डेस्क। भारत में चांदी और उसके बने आभूषण वैसे ही लोकप्रिय हैं जैसे सोना और उसके बने गहने। भारत में सोने के दाम यहां पर व्यापारियों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर आकर्षित किये जाते हैं। आइये जानते है-
भारत के बड़े शहरों में आज चांदी के दाम
चांदी की कीमतों में गिरावट की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से सुस्त उठान है। ट्रेडर्स का कहना है कि कमजोर वैश्विक संकेतों और घरेलू बाजारों में ज्वैलर्स की मांग में गिरावट के कारण सोने की कीमतें कम हुईं हैं।
भारत के बड़े शहरों में आज सोने के दाम
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,325.24 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 15.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 330 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 34,500 रुपये और 34,350 रुपये प्रति 10ग्राम पर बंद हुआ है। हालांकि गिन्नी के भाव 26,600 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।