मोनालिसा ने खास तरीके से मनाया करवाचौथ, पति के लिए लिखा ये इमोशनल मैसेज, किया सोशल मीडिया पर शेयर

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस और छोटे पर्दे की स्टार मोनालिसा ने बड़े ही खास अंदाज में करवाचौथ सेलिब्रेट किया. मोनालिसा ने इस दौरान की कुछ खास तस्वीरों को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।
सिर्फ भोजपुरी सिनेमा ही नहीं मोनालिसा टीवी जगत का पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं. इन दिनों वह सीरियल नजर में दिख रही हैं. इस सीरियल में मोनालिसा डायन मोहना के किरदार में दिखाई देती हैं।
मोनालिसा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो बेहद खूबसूरत और ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आ रही हैं. मोनालिसा ने अपने पति के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो बेहद खूबसूरत पीले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर में मोनालिसा अपने पति की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने सभी को करवाचौथ की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने एक और खूबसूरत त्सीवर शेयर की, इस तस्वीर में वो लाल रंग आउटफिट में नजर आ रही हैं. पति के साथ काउच पर बैठी नजर आ रही मोनालिसा ने इस दौरान कैप्शन में अपने पति के लिए एक खास मैसेज भी लिखा।
मोनालिसा ने लिखा, ”हैप्पी करवाचौथ बेबी, मेरे साथ हमेशा रहने के लिए और मेरे अच्छे और बुरे समय में मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया, आईलवयू।