2023-09-21

ममता की महारैली में मंच पर दिखे शत्रुघ्न और यशवंत समेत कई बड़े दिग्गज

नई दिल्ली। कोलकाता लोकसभा चुनावों से पहले कोलकाता में विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन शुरू हो गया है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंच पर पहुंच चुकी हैं। ममता कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगी ममता के अलावा इस रैली में विपक्ष के 20 नेता शामिल हुए समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, फारूख अब्दुल्ला, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी रैली का हिस्सा बनें।

शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे
ममता बनर्जी के मेगा शो में बीजेपी के फायरब्रांड नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आए शत्रुघ्न सिन्हा जैसे ही मंच पर पहुंचे ममता ने उन्हें स्कॉर्फ पहनाकर उनका स्वागत किया।

अजित सिंह चौधरी के बेटे जयंत चौधरी ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह रैली नहीं रैला है निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता के पैसों को लूटा जा रहा है चौधरी चरण सिंह का जिक्र करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि वह किसानों के हित के लिए काफी जिद्दी थे।

कोलकाता में रैली को संबोधित करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि सुभाष चंद्र बोष गोरों से लड़े थे, लेकिन हम एक साथ होकर चोरों से लड़ेंगे। जिग्नेश मेवाणी ने कहा बंगाली में लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि साढ़े चार सालों दलित, किसान, मध्यवर्गीय लोगों का शोषण हुआ है मेवाणी ने कहा कि किसानों की अहमियत को खत्म करने की कोशिश की गई है।

कोलकाता में विपक्ष की इस रैली में 8 लाख लोग शामिल होंगे रैली की भव्यता दिखाने और इसको सफल बनाने के लिए एक बड़े मंच के अलावा 20 टॉवर खड़े किए गए हैं और 1,000 माइक्रोफोन एवं 30 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि दर्शक नेताओं को साफ तौर पर देख एवं सुन सकें।

रैली का आयोजन कर रही तृणमूल कांग्रेस ने कहा, “क्षेत्रीय राजनीतिक मजबूरियों को इस प्रस्तावित रैली से जुड़े बड़े राजनीतिक उद्देश्यों में नहीं मिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इसे विपक्ष का डर कहा है. साल 1977 में ज्योति बसु ने कोलकाता के मंच से ही कांग्रेस के खिलाफ बिगुल फूंका था।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.