पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद आरोपी ने की खुदकुशी
चंडीगढ़। पत्नी और दो बच्चों की हत्या के आरोपित ने फिरोजपुर केन्द्रीय जेल में शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
सिटी थाना पुलिस के अनुसार, फिरोजपुर के गांव आंसल में 11 जनवरी 2019 को पत्नी के अवैध संबंधों के शक में परमजीत सिंह ने घर में सो रहे दो बच्चों और पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह फरार हो गया था।
जांच दौरान पुलिस ने परमजीत को गिरफ्तार कर फिरोजपुर की केन्द्रीय जेल भेज दिया था, जहां उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परमजीत पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।